Site icon UP की बात

NOIDA NEWS : नोएडा के कई सेक्टरों में जल्द सुव्यवस्थित होगी पार्किंग की व्यवस्था

नोएडाः अब नोएडा के कई सेक्टरों में पार्किंग की समस्या से निजात मिलने वाली है। जल्द ही कई सेक्टरों में सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था शुरू हो रही है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में विगत लंबे समय से अवरुद्ध वाहनों की पार्किंग की समस्या के निस्तारण के लिए कई सेक्टरों में सर्फेस पार्किंग का संचालन शीघ्र ही प्रारंभ किया जाना है। विदित हो कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में क्लस्टर-2 एवं क्लस्टर-5 की निविदाएं निस्तारित करते हुए इन पार्किंगों के अनुबंध गठन प्रक्रिया में हैं।

25 फरवरी से शुरू होगा पार्किंग का संचालन

गठित किए जाने वाले अनुबंधों के अनुसार क्लस्टर-2 के अंतर्गत सेक्टर-62 में सर्फेस पार्किंग संचालन का प्रावधान है तो वहीं क्लस्टर-5 के अंतर्गत सेक्टर के 63, 64 और 63 में पार्किंग संचालन का प्रावधान किया गया है। इन सेक्टरों में मंगलवार यानि 25 फरवरी से सर्फेस पार्किंग का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

Exit mobile version