1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य ने भीम आर्मी प्रमुख को दिया अपना समर्थन, कही ये बात

Loksabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य ने भीम आर्मी प्रमुख को दिया अपना समर्थन, कही ये बात

Loksabha Election 2024 को देखते हुए राजनीतिक हथकंडे अपनाते हुए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस निर्णय के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है की स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर मिलकर थर्ड फ्रंट बनाने की तो सोच नहीं रहे हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य ने भीम आर्मी प्रमुख को दिया अपना समर्थन, कही ये बात

Loksabha Election 2024 को देखते हुए राजनीतिक हथकंडे अपनाते हुए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस निर्णय के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है की स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर मिलकर थर्ड फ्रंट बनाने की तो सोच नहीं रहे हैं।

अब आपको बताते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने x पर क्या कहा…

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, आज भाजपा के राज में देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर नौजवान होने के साथ कर्मठ एवं सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित हैं। मैं नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी करता हूं।

Swami Prasad Maurya gave his support to Bhim Army chief, said this

चंद्रशेखर आजाद पहले ही नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों यहां से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया ।

बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा ने काटा संघमित्रा मौर्य का टिकट

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से वर्तमान सांसद संघमित्रा मौर्य का बीजेपी ने 2024 के आम चुनाव में टिकट काटकर बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं बेटी को टिकट न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे उस टिकट का कोई दुख नहीं, टिकट तो कटना ही था। मैंने उसे पहले ही यह समझा रखा था कि उसे आरक्षण ख़त्म करने वाले दलों के साथ किसी भी कीमत पर खड़ा नहीं होना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...