Site icon UP की बात

Kushinagar LS Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य वापस ले सकते हैं अपना नामांकन! कारण जाने?

Swami Prasad Maurya may withdraw his nomination! Know the reason?

Swami Prasad Maurya may withdraw his nomination! Know the reason?

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के तहत उत्तर प्रदेश के कुशीनगर संसदीय सीट से पिता और पुत्र दोनों ने ही अपना नामांकन पत्र भर दिया ऐसे में पिता और पुत्र एक-दोनों के विपक्षी हो गए। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने नामांकन पत्र जमा किया। जिसके बाद यह विषय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है कि बाप-बेटा एक-दूसरे के विपक्षी क्यों बन गए हैं। पर अब इसका कारण सामने आ गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सेफ लाइन लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

स्वामी के बेटे उत्कृष्ट ने निर्दलीय नामांकन पत्र भरा

उत्कृष्ट ने आम चुनाव 2024 में अपना निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरा है। ऐसा माना जा रहा है कि यदि स्वामी प्रसाद का पर्चा खारिज हो जाता तो वे अपने बेटे को चुनावी मैदान पर उतारते। ये भी खबरे आ रही हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपना नाम वापस ले सकते हैं।

कुशीनगर से जिलाधिकारी ने इन्हें दिखाई हरी झंडी

जिला निर्वाचन अधिकारी कुशीनगर की तरफ से जारी की गई लिस्ट के तहत भाजपा से विजय कुमार दूबे, अपना दल यूनाइटेड से अमिरुद्दीन, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा से अजय प्रताप सिंह, भारतीय लोकनायक पार्टी से सुनील कुमार शुक्ल, आजाद अधिकार सेना से हरिकेश उम्मीदवार के रूप में मैदान पर हैं। इसके अलावा भागीदारी पार्टी से श्याम बिहारी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से उमेश सिंह, सुभावती भासपा से वेद प्रकाश मिश्र मैदान पर चुनावी जंग लड़ने के लिए तैयार हैं।

इसके साथ ही बहुजन मुक्ति पार्टी से शिव कुमार शर्मा, बसपा से शुभनारायण चौहान, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से राजू जबकि अतुल, रामचंद्र सिंह, प्रियेश और अमिय निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान पर हैं।

Exit mobile version