LS Election 2024: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने इस क्षेत्र का दौरा भी किया।
उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर लोकसभा सीट से मैदान में उतरने का एलान करने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवरा को कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर पलटवार किया वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उन्होंने खूब तारीफ की और कहा कि ये देश में एकता के लिे काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था। जिसके बाद पूरे लाव लश्कर और समर्थकों के साथ कुशीनगर प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने जनपद की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए पत्रकारों से बात किया और भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा की इनकी पार्टी केवल झूठ ही बोलती है।
पीएम की गारंटी झूठी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हवाई अड्डे, बंदरगाह, रेल बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम की गारंटी झूठी है। फिर उन्होंने कहा कि दस साल पहले भरी सभा में उन्होंने पड़रौना चीनी मिल को चलवाने का वादा किया था पर, आज एक दशक का समय बीत जाने के बाद भी पडरौना चीनी मिल का काम वैसे का वैसा ही है। इसी तरह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाजों के उड़ान का वादा भी इस पार्टी ने लोगों से किया था लेकिन, सालों बीत जाने के बाद भी इंटरनेशनल उड़ानें शुरू नहीं हुई।
राहुल और प्रियंका की तारीफ की
मौर्य ने जहां भाजपा और मोदी पर तंज कसा वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ भी की और उनके संदर्भ में कहा कि दोनों, विपक्षी दलों की एकता के लिए बेहतरीन काम कर रहें हैं। फिर अमेठी व रायबरेली को लेकर मौर्य ने कहा कि ये गांधी परिवार की परंपरागत सीटें रही हैं। उन्हें रायबरेली और अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ना ही चाहिए। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विपक्षी दलों के गठबंधन को मज़बूत बनाने की बात कही और सपा प्रत्याशी को कमजोर कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का वोट उस प्रत्याशी को मिलना चाहिए जो भाजपा को हारने की ताकत रखता है।