उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और उपलब्धियों को समर्पित उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में हुआ। तीन दिवसीय यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चला, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।