खनन माफिया

प्रयागराज: कैमरे में कैद मिट्टी का अवैध खनन, पर सोया हुआ है जिले का पुलिस-प्रशासन

प्रयागराज: कैमरे में कैद मिट्टी का अवैध खनन, पर सोया हुआ है जिले का पुलिस-प्रशासन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही माफियाओं को मिटाने के लिए भले ही संकल्प लिया है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से कई जगहों पर मिट्टी खनन माफिया हावी दिख रहे हैं। ऐसे ही प्रयागराज में खनन माफिया नेशनल हाईवे के नाम पर सरकारी तालाब की 20 फुट तक धड़ल्ले से खुदाई कर रहे हैं।

जमकर चांदी काट रहे खनन माफिया, सरकार को लग रहा करोड़ों रुपए का चूना

जमकर चांदी काट रहे खनन माफिया, सरकार को लग रहा करोड़ों रुपए का चूना

झांसी में खनन माफिया जीवनदायिनी कहे जाने वाली बेतबा नदी की कोख उजाड़ने में लगे हुए हैं। झांसी के मछरीकाँछ बालू घाट पर नदी के 1 किलोमीटर तक प्रतिबंधित एलएनटी, जेसीबी, पनडुब्बी चलाकर वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं। खनन माफिया वैध खनन की आड़ में अवैध कार्य कर खूब चांदी काट रहे हैं। वहीं सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।