न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण में प्रगति हो रही है। इस परियोजना के लिए आपसी सहमति से जमीन अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण ने सेटेलाइट सर्वे शुरू किया है, जिसमें सभी फेज की इमेज ली जा रही हैं। इसके आधार पर ही आबादी के निर्धारण और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।