सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर आएंगे। जहां पर वह महराजगंज में पीपीपी मोड पर बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही चौक बाजार में बाबा गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर गोरखपुर आएंगे। जहां पर वह महराजगंज में पीपीपी मोड पर बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही चौक बाजार में बाबा गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में हाल की उपलब्धियों और सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले पांच सालों में प्रदेश में डॉक्टर की कमी नही रहेगी।
उत्तर प्रदेश में अब 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग की शीर्ष निकाय संस्था राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद की अपील के बाद छह मेडिकल कॉलेजों को हरी झंडी मिल गई है।
सीएम योगी ने कहा कि मऊ और शामली जैसे जिले, जो आज से छह वर्ष पहले अन्य कारकों से जाने जाते थे, वहां आज मेडिकल कॉलेज स्थापित हो रहे हैं।