उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के प्रयासों का सकारात्मक असर दिखने लगा है। हाल ही में जारी पहली "नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट" के अनुसार, देश की नदियों में कुल 6,327 डॉल्फिन पाई गई हैं, जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश में 2,397 डॉल्फिन दर्ज की गई हैं। यह संख्या देश में किसी भी अन्य राज्य से अधिक है।