प्रयागराज में माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसके साथ महाकुंभ का यह महत्वपूर्ण स्नान सकुशल संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक महाकुंभ में करीब 46.25 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।