हरदोई के नघेटा रोड स्थित आवास विकास में चल रहे नगर पालिका के द्वारा नाले के निर्माण में चल रही लापरवाही पर औचक निरीक्षण पर पहुचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह को अचानक काम की गुणवत्ता में ठेकेदार द्वारा बरती जा लापरवाही को देख गुस्सा आ गया| जिसके बाद उन्होंने मौजूद नगर पालिका के EO व इंजीनियर की जमकर क्लास ली। काम की क्वालिटी में सुधार लाने के निर्देश भी दिए।