...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक की। साथ ही जनपद के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सीएम योगी ने आई.जी.आर.एस. एवं सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए और अधिकारियों को चेताया कि फर्जी निस्तारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोमतीनगर में कल बारिश के बाद हुई घटना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।
उत्तर प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड शोहदों पर कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश में शोहदों और मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। 6 माह के अभियान में 1678 एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा एक्शन लिया गया, इसमें 3324 पुरुष और 4090 महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं।