आपको ताज्जुब होगा कि, आगरा में ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां 35 सालों से नलों में पानी का नामो-निशान नहीं रहा है। ऐसे में लोग प्राइवेट समर्सिबल लगाकर अपने घरों में पानी की पूर्ति कर रहे हैं। वहीं कही मोहल्ले ऐसे हैं जहां पाइपलाइन है, पर पानी नहीं आता। पर, जब दो-तीन दिन बाद पानी आता है तो इतना गंदा कि उससे बर्तन भी न धोया जा सके। जिसके कारण