बुंदेलखंड के झाँसी में अंधाधुंध बालू के अवैध खनन से नदियों की जल धाराएं थमती जा रही है। दूसरी तरफ नदियों के किनारे बसे सेकड़ों गांवों के कुआं, तालाब, पोखर, हैंडपंप जैसे तमाम जल स्त्रोत सूखते जा रहे है, इसी कारण हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट यहां तक एनजीटी ने नदियों से बालू खनन में जेसीबी, पोकलैंड और लिफ्टर मशीनों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है।