यूपी विधानमंडल का बजट सत्र जारी, बजट पेश होने के बाद नेताओं का बयानबाजी जारी, अयोध्या दर्शन के आमंत्रण को सपा ने किया अस्वीकार, सीएम योगी ने सपा पर जमकर साधा निशाना ,
यूपी विधानमंडल का बजट सत्र जारी, बजट पेश होने के बाद नेताओं का बयानबाजी जारी, अयोध्या दर्शन के आमंत्रण को सपा ने किया अस्वीकार, सीएम योगी ने सपा पर जमकर साधा निशाना ,
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच RPF आईजी आशुतोष कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
उड़ान के क्षेत्र में अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल गई। अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम के लिए कोड जारी कर दिया। यहां से उड़ान छह जनवरी से शुरू होने वाली हैं। दो विमानन कंपनियों ने उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ किया एयरपोर्ट का निरीक्षण. प्रथम फेज में 65 हजार वर्गफुट का विमानतल बनकर तैयार, 2200 मीटर का है रनवे. दूसरे चरण में 5 लाख वर्गफुट का एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में योगी सरकार. एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे बोइंग 737, एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े विमान.
योध्या के अंगूरी बाग स्थित कंपोजिट प्रायमरी स्कूल में सरकारी किताबें जलाई जा रही. जिसमें राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज बना हुआ है. वहीं कंपोजिट विद्यालय के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात में कई ट्रक किताबें कबाड़ी को बेची जा चुकी है.
जहां एक ओर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी में है, तो दूसरी ओर योगी सरकार वहां के विकास को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है।