आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के उत्तर दिशा में देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 59 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़नें के साथ जलस्तर खतरा बिंदु से 90 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के उत्तर दिशा में देवारा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 59 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़नें के साथ जलस्तर खतरा बिंदु से 90 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।
शासन के निर्देश पर जहां बिजली संचालन के बेहतरीन के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं, वहीं शासन स्तर पर बड़े बजट भी भेंजे जा रहे हैं लेकिन आजमगढ़ जिले में बिजली की व्यवस्था बे-पटरी है। जहां बिजली के खंबे जर्जर हाल में, खम्भो में मकड़ जाल और जर्जर तार लगे हुए हैं, जो हल्की सी बारिश को झेल नहीं पा रहा है। शहर के घनी आबादी वाले इलाकों
बरमूडा का त्रिकोण तो आपने सुना ही होगा। जहां जाने पर जाने वाला उसमें समाहित हो जाता है। हां, बरमूडा का त्रिकोण तो प्राकृतिक है लेकिन आज़मगढ़ के आराजी बाग के जोधीपुरा चौराहे पर नगर पालिका की नाली एक खतरनाक गड्ढे के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। जिसमें आपके जरा सा चुके से आपकी गाड़ी नाली में जा सकती है।
आजमगढ़ में 11 केंद्रों पर शुक्रवार से पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। यह परीक्षा दो पालियों में शुक्रवार के साथ ही 24 व 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी।
आजमगढ़ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 12 कम्पनियों जैसे- सुजुकी मोटर, एन०एस०डी०सी०, निमसन हर्बल, ब्राईट फ्यूचर, हिन्दुस्तान कन्स्ट्रक्शन, कैरियर ब्रिज, ड्रीमलाईन इण्डस्ट्रीज आदि ने प्रतिभाग किया।
एक्सप्रेसवे को बनाने में 22,494 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह सूबे की राजधानी लखनऊ से शुरू होती है और बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाती है।