बिजनौर में सरकारी गल्ले की दुकान में राशन डीलर का घोटाले का मामला सामने आया है जहां राशन डीलर सरकार के आदेशों की उड़ा रहा हैं खुलेआम धज्जियां। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश के बावजूद भी 5 किलो की बजाय दे रहे हैं गरीबों को 4 व 4:50 किलो राशन।