सिद्धार्थनगर के सीएमओ पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन, CMO को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, सहारनपुर मंडल कार्यालय में अटैच कर जांच की शुरू, शोहरतगढ़ के विधायक ने CMO पर लगाए थे कई आरोप, डिप्टी सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे लापरवाह अधिकारी
सिद्धार्थनगर के सीएमओ पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन, CMO को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, सहारनपुर मंडल कार्यालय में अटैच कर जांच की शुरू, शोहरतगढ़ के विधायक ने CMO पर लगाए थे कई आरोप, डिप्टी सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे लापरवाह अधिकारी
सीएमओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पतालों के वेरिफिकेशन के दौरान यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस समय 700 से अधिक रिन्यूअल हो चुके हैं। 128 पेंडिंग में हैं। इन पर अभी एंक्वायरी जारी है। जिनका परीक्षण चल रहा है।
लापरवाही की हद तो इतनी है कि अवैध अस्पतालों में न तो स्टाफ नर्स होती हैं और न ही ट्रेड टेक्नीशियन होते हैं। हैरानी तो इस बात की है कि आयुर्वेदिक स्नातक की डिग्री पर ही डॉक्टर मेजर ऑपरेशन कर रहे हैं।