...
यूपी में सिंगल विंडो से सूचना प्रदान करने में टर्नअराउंड समय को कम किया जाएगा। फैक्ट्री और ट्रेड लाइसेंस की स्वीकृति की प्रक्रिया का सरलीकरण होगा। भूजल उपयोग सहित विद्युत और जल कनेक्शन की प्रक्रिया 3 माह में पूरी होगी। इसके साथ ही सिस्टम एग्रीगेटर का कार्य जल्द शुरू होगा, 3 माह में मिलेगा इनवायरमेंट क्लीयरेंस।
किंग ऑफ वेजिटेबल्स "आलू" का और बढ़ेगा जलवा, अकेले यूपी में देश के एक तिहाई आलू की पैदावार। योगी सरकार की पहल से आगरा में अंतरराष्ट्रीय केंद्र, सहारनपुर एवं कुशीनगर में खुल रहा एक्सीलेंस सेंटर। अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान संस्थान और सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनेंगे जरिया