Corruption Banda News in Hindi

Banda News: बांदा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: डीएम के निर्देश पर कई खदानों पर जुर्माना

Banda News: बांदा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: डीएम के निर्देश पर कई खदानों पर जुर्माना

बांदा जिले में डीएम नागेंद्र प्रताप के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने जांच में पाया कि 9930 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन हुआ है।

BANDA NEWS: एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर बरियारी खदान में जारी है अवैध खनन का खेल

BANDA NEWS: एनजीटी के निर्देशों को ताक पर रखकर बरियारी खदान में जारी है अवैध खनन का खेल

बांदा लाल सोने की लूट की चाह बांदा जनपद में लगातार परवान चढ़ती जा रही है। इस धंधे में खनन कारोबारी जमकर अवैध खनन करते हुए अपनी तिजोरियों को अवैध खनन से प्राप्त होने वाली रकम से भर रहे हैं।