उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) अभ्यर्थियों के लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। इस दिशा में आयोग ने विभिन्न सुधार और परिवर्तन किए हैं जो अभ्यर्थियों के हित में हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) अभ्यर्थियों के लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। इस दिशा में आयोग ने विभिन्न सुधार और परिवर्तन किए हैं जो अभ्यर्थियों के हित में हैं।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस बार जल्द-से-जल्द नियुक्ति पत्र देकर भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करना में जुटा हुआ है। ऐस में एक हफते के अंदर ही पेपर देने वाले अभ्यार्थियों से आपत्ति पत्र मंगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पुलिस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के दस्तावेज की जांच भी होगी।
23 अगस्त से यूपी में होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसी संदर्भ में प्रश्नपत्र सेंटर पर पहुंचाने और समय पर परीक्षा शुरू कराने के लिये रिहर्सल कार्यक्रम भी हो रहा है। इस दौरान सेक्टर वार मजिस्ट्रेट को स्टेशनरी बॉक्स सौंपा गया है।