डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार आज से 27 जनपदों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। इसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवाएं खिलाई जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार आज से 27 जनपदों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। इसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवाएं खिलाई जाएगी।
सीएमओ ने फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने वाले अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी लोगों को मीडिया और अन्य माध्यमों से जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों, सीएचसी और पीएचसी में माइक्रो प्लान बनाकर टीम घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाएगी।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने के दौरान डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वृहद फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत आज देवरिया जनपद में फाइलेरिया रोधी दवा का सामुहिक रूप से सेवन कराया गया है।