बलरामपुर जिले में सोमवार की रात राप्ती नदी के किनारे बना एमएलटीडी तटबंध कट गया। गौरतलब है बाढ़ पूर्ण तैयारियां का रिजर्व स्टॉक रखना होता है जो अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल द्वारा नहीं रखा गया और अंत में एमएलटीडी बंधा टूट गया। बंधे के टूटने से पानी का बहाव होने लगा। इसके बाद शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी हो गया