पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी हैं। वहां करुणा है, ज्ञान का बोध भी है, हां विज्ञान का शोध भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है। इसके नाम और काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां साक्षात् कृष्ण भी हैं। वहां करुणा है, ज्ञान का बोध भी है, हां विज्ञान का शोध भी है।
पीएम मोदी के आगमन के एक दिन पहले चाक-चौंबद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिहर्सल भी किया गया।
विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस को सौ साल पूरे हो गए हैं। इसलिए गीता प्रेस अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। जिसके लिए गीता प्रेस की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में आने के लिए पीएम मोदी ने स्वीकृति दे दी है। गोरखपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं।