एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक टोल टैक्स की वसूली न की जाए। गड्ढामुक्त होने के साथ साथ सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।
एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक टोल टैक्स की वसूली न की जाए। गड्ढामुक्त होने के साथ साथ सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता के अनुसार आवास व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही न की जाए और भूमि कब्जाने वाले दबंग, माफिया पर लगाम कसने में तत्परता दिखाई जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौसेवकों को उपहार दिया है। गोवंश के भरण-पोषण के लिए अब निराश्रित गोवंश की सेवा कर रहे परिवारों को 30 रुपए प्रति गोवंश की जगह 50 रुपए मिलेंगे। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इस संबंध में कोई भी बकाया अवशेष न रहे। सीएम योगी पशुओं में लंपी वायरस से बचाव के प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे, इस दौरान