...
गोरखपुर में होलिकोत्सव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में करीब 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड सूर्या समाजवादी नामक प्रोफाइल से सीएम योगी के जनता दर्शन कार्यक्रम को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले यूजर पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग रखी है।
आम चुनाव 2024 के तहत लगे आचार संहिता के कारण पिछले करीब 2 माह से योगी सरकार का थमा कार्यक्रम 'जनता दर्शन' गुरुवार से फिर से शुरू हो गया है। सीएम कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी अब प्रतिदिन सुबह के 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसका निदान भी करने का निर्देश भी दे सकते