सीएम योगी की जिम्मेदारी वाली मिल्कीपुर पर सिर्फ 2017 में ही पार्टी चुनाव जीती थी, 2012 व 2022 में यह सीट सपा के कब्जे में रही। इसी सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने श्रीराम मंदिर बनने से बने माहौल के बावजूद भाजपा को हराकर सांसद चुने गए हैं।
सीएम योगी की जिम्मेदारी वाली मिल्कीपुर पर सिर्फ 2017 में ही पार्टी चुनाव जीती थी, 2012 व 2022 में यह सीट सपा के कब्जे में रही। इसी सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने श्रीराम मंदिर बनने से बने माहौल के बावजूद भाजपा को हराकर सांसद चुने गए हैं।
बीजेपी इस बार मोदी जी के नेतृत्वमें 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उनका सबसे बड़ा दावा यह है कि यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बता दें कि आगामी 21 जून को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में दौरा है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की गई।