केंद्र सरकार द्वारा संचालित "हर घर नल, हर घर जल" योजना के तहत स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां कनेक्शन होने के बावजूद ग्रामीणों को अब तक पानी नहीं मिल पाया है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित "हर घर नल, हर घर जल" योजना के तहत स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां कनेक्शन होने के बावजूद ग्रामीणों को अब तक पानी नहीं मिल पाया है।
यूपी के लखीमपुर खीरी में चीनी मिलों द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान न किए जाने से किसान परेशान है। बजाज की चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का गन्ने का भुगतान बकाया है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान बंदरों के आतंक से बहुत परेशान हैं। इसके लिए प्रशासन और वन विभाग की तरफ से किसानों को कोई मदद नहीं मिल पा रही है, लिहाजा मजबूर होकर किसानों ने खुद ही इसकी काट निकाली है। भालू की ड्रेस पहनकर किसान खुद ही खेतों से बंदरों को भगाते हुए नजर आ रहे हैं।
यूपी में करीब 17 दिन के लंबे ब्रेक के बाद आज मानसून का आगमन फिर से आगरा के रास्ते हो रहा है। अगले 3 से 4 दिन में मानसून के ये बादल पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लेंगे। आज 22 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।