रामगंगा पुल बंद होने के बाद शहर में कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था न होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, मेरठ और अन्य शहरों की बसों को रोका जा रहा है, जिससे यात्रियों को आठ किलोमीटर पहले ही उतार दिया जा रहा है।
रामगंगा पुल बंद होने के बाद शहर में कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था न होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली, मेरठ और अन्य शहरों की बसों को रोका जा रहा है, जिससे यात्रियों को आठ किलोमीटर पहले ही उतार दिया जा रहा है।
मुरादाबाद का नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर भले ही लाख दावे करता हो लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही नजर आती है। सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों की बाते कर जनता को लॉलीपाप देने का काम कर रही है वहीं जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र में जनता को गुमराह कर विकास का झूठा वादा कर जनता को नजरंदाज करने में लगे हैं।
लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कई जगहों पर तो हालात बद से बदतर हो गए हैं। बात करें मुरादाबाद की तो यहां कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे तमाम घाट पानी में डूब गए हैं।
नगर निगम मुरादाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर कितना सजग है ये साबित होता है वार्ड 20 में लगे कूड़े के ढेर को देखकर। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कैसे नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट में आने वाले इस बच्चा शमशान की जगह को कूड़े से ढेर से लेप दिया। हद तो जब हो गई जब नगर आयुक्त के कहने पर इस वार्ड से कूड़े के डस्टबिन हटवा
''उत्तर प्रदेश सुशासन के मॉडल के रूप में अपनी पहचान बना रहा है तो इसमें एक बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश पुलिस बल की है। आज रूल ऑफ लॉ को लागू कराने के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने अपने परसेप्शन को बदला है।'' सीएम योगी ने सोमवार को मुरादाबाद के डॉ.भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में 74 पुलिस उपाधीक्षकों के दीक्षांत समारोह में ये बात कही।
प्रदेश के प्रत्येक जिले को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करने में जुटी योगी सरकार पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद के लिए महायोजना 2031 लेकर आई है। इसके अंतर्गत जहां एक तरफ शहर का विस्तार और विकास सुनिश्चित किया जाना है, वहीं इसकी पहचान और ओडीओपी में शामिल पीतल हैंडीक्राफ्ट के निर्माण और निर्यात उद्योग को भी बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
सएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा ने बताया कि आज (गुरुवार) करीब साढ़े पांच से छह के करीब थाना मिजौरा क्षेत्र में एक घटना हुई है। जिसमें अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों के द्वारा हत्या कर दी गई।
योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वर्क कंपनसेशन एक्ट के तहत एक करो़ड़ तीस लाख रुपए की धनराशि कोल्ड स्टोर के मालिक से वसूल कर 12 मृत मजदूरों के आश्रितों को दी है।