श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन समय में संशोधन किया है। 6 फरवरी से मंदिर का गर्भगृह सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेगा। इस तरह, भक्त प्रतिदिन 15 घंटे तक दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले, दर्शन का समय 18 घंटे निर्धारित था, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे संशोधित किया गया है।