Pm Modi Visit At Kashi News in Hindi

VNS NEWS: पीएम के वाराणसी दौरे को लेकर SPG मुस्तैद, करेंगे 3254 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

VNS NEWS: पीएम के वाराणसी दौरे को लेकर SPG मुस्तैद, करेंगे 3254 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

काशी से सांसद और भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। जिसकी तैयारियां पुरी हो चुकी है। पीएम का कार्यक्रम स्थल सजकर पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस स्ठल से पीएम मोदी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलन्यास करेंगे।