...
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने निकाय निदेशालय में शासन स्तर के अपने विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर विकास के कार्यों को गति प्रदान करने और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं शासन में नियुक्त अधिकारियों की गतिशीलता की समीक्षा की गई।
दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में भी तैयारियां जोरों पर हैं। जी-20 सम्मेलन में विदेश से आने वाले फॉरेन डेलिगेट्स की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल पर लैंड करेगी। यहां से उन्हें वजीराबाद रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रगति मैदान ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है। सुरक्षा की जिम्मेदारियां