चुनाव का मौसम आते ही विभिन्न पार्टियां नारों से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तरह -तरह के तरीके ईजाद करती हैं। इन्हीं में से हैं लोक लुभावन नारे जो जनता के मनोमष्तिस्क पर गजब का प्रभाव डाल रहा है । वैसे भारतीय लोक तंत्र में इन नारों का इतिहास काफी पुराना है और ये देश में साल 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में से प्रभावित करते रहे हैं।