भारतीय ट्रेनों में भीड़ का रिस्ता चोली और दामन जैसा है और हो भी क्यों न जब रेलवे हर भारतीय के लिए परिवहन का अहम हिस्सा हो तो। पर इससे हानि यह है कि ट्रेन के टिकट की माहामारी हमेशा बनी रहती है। जिसको ध्यान में रखकर कम दूरी के रूटों पर भी फास्ट ट्रेन चलाने की योजना रेलवे बना रही है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती