लखनऊ की राप्ती नदी को लेकर अब अच्छी खबर सामने आ रही है। इस सप्ताह राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे आ गया। इसके साथ ही नदी की लहरों ने अपने किनारों पर कटान तेज कर दी है।
लखनऊ की राप्ती नदी को लेकर अब अच्छी खबर सामने आ रही है। इस सप्ताह राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे आ गया। इसके साथ ही नदी की लहरों ने अपने किनारों पर कटान तेज कर दी है।
बलरामपुर में पिछले हफ्ते से लगातार हो रही बारिश और नेपाल से राप्ती नदी में पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो चुकी है। इस बाढ़ के पानी से लगभग 50 गांव जलमग्न हो चुके हैं, जिससे यहां के लोगों का आवागमन पूरी तर से रुक गया है। वहीं राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ आपदा सहायता और संवेदना का समय है। उन्होंने इसी के साथ पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराने को कहा और चौबिस घंटे के अंदर मुआवजा देने का निर्देश दिया।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के बाएं तट मलौनी तटबंध का निरिक्षण करते हुए नदी के बहाव और तटबंध की स्थिति का लिया जायजा|