2024 के संसदीय चुनावों के दिन जैसे -जैसे करीब आ रहे हैं किसान आंदोलन से सर्वाधिक प्रभावित रहे पश्चिमी उत्तर -प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह करवट ले चुका है। यह वह जगह है जहां अमूनन सभी राजनीतिक दल हर तरकीब अपना रहे हैं और के इस बार चुनावी नतीजे पिछले सभी पूर्वानुमानों को ध्वस्त भी सकती है।