देशभर में तीज का त्यौहार पूरे धूमधाम और खुशियों के साथ मनाया गया। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां पिछले 1400 सालों से तीज का त्यौहार शोक के रूप में मनाया जाता है। जहां पड़ोस की लड़कियां तीज पर सज धजकर अपने हाथों में मेहंदी लगाकर खुशियां मना रही थी तो वहीं संभल के हल्लू सराय की गलियां सूनी नजर आती