अनुसूचित जाति के बालकों के लिए 188 व बालिकाओं के लिए 76 छात्रावासों का हो रहा है संचालन। राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 में छात्रावासों पर व्यय किये 41.42 करोड़ रुपए। प्रदेश के एससी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति और सर्वोदय विद्यालयों का भी मिल रहा लाभ।