नवरात्र के अवसर पर यात्रियों को सुगम सुविधा देने के लिए रेलवे ने 20 ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर 3 से 17 अक्टूबर तक रोकने का निर्देश पारित किया है। इस सुविधा से मैहर दर्शन और पूजन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
नवरात्र के अवसर पर यात्रियों को सुगम सुविधा देने के लिए रेलवे ने 20 ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर 3 से 17 अक्टूबर तक रोकने का निर्देश पारित किया है। इस सुविधा से मैहर दर्शन और पूजन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
गर्मी के माहौल में रेलवे द्वारा यात्रियों को और सुगम सुविधा देने के लिए गोरखपुर से मुंबई तक अन्य रूटों पर 3 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही है। बता दें कि गोरखपुर से शुरू होकर ये स्पेशल ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से होते हुए बांद्रा, सियालदह और महबूबनगर तक अपना सफर तय करेंगी।
त्योहार और गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। कई ट्रेनों में कोच बढ़ाई जाने और स्पेशल ट्रेनों का फैसला जल्द हो सकता है। खासकर श्रम शक्ति और शताब्दी जैसी ट्रेनों के कोच बढ़ाए जाएंगे। ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग शुरू हो गई है ।जिसको लेकर रेलवे अधिकारी यात्रियों के सुविधा के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं।