ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मेरठ प्रवास के दौरान गो रक्षा, संस्कृति और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वीरता केवल बयानों तक ही सीमित रह गई है।