पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के लिए रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। यहां के आम लोगों का करीब छह वर्षों का इंतजार रेलवे को लेकर खत्म हो गया है। रविवार से पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।