वाराणसी जनपद में सड़कों की गुणवत्ता और क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में ऐसे सड़कों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
वाराणसी जनपद में सड़कों की गुणवत्ता और क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में ऐसे सड़कों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के नगर निगम में सड़क की मरम्मत के नाम पर बड़ा खेला हो रहा है। यहां मुख्य सड़के तो चमक रही हैं पर लिंक मार्गों का हाल बहुत बुरा है। स्थिति ये है कि नगर निगम की ओर से एक साल के अंदर किसी भी सड़क का निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।
वाराणसी में एक ओर जहां नगर निगम स्वच्छता अभियान पर जोर दे रहा है तो वहीं दूसरे तरफ वाराणसी के लोग बाबा की नगरी में प्लाट का इस्तेमाल कूड़ा घर के रूप में कर रहे हैं। इन कूड़ों के गलने और सड़ने से आसपास का माहौल दुर्गंध से भरा रहता है जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा अधिक रहता है।