Pm Modi द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीसरी वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी है। बता दें कि बनारस से रांची गंतव्य करने वाली इस ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का सुबह 9 बजे आगाज हुआ। इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया। ये ट्रेन रांची से चल कर लोहरदगा होते हुए, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वारोड से, PDDU स्टेशन से आठ घंटे में गंतव्य स्टेशन बनारस पहुंचेगी, जिसका बनारस स्टेशन