Site icon UP की बात

Akhilesh on Bjp: बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी का नारा जहां धंधा वहां चंदा’

In Banda, Akhilesh took a jibe at BJP and said, those who talked about making big bombs could not make twine bombs

In Banda, Akhilesh took a jibe at BJP and said, those who talked about making big bombs could not make twine bombs

UP News: यूपी सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान हैं। वहीं इस प्रचंड गर्मी के लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पौधारोपण को लेकर तंज कसा है।

सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि-“अगर भाजपा सरकार ने फाइलों के स्थान पर जमीन में पेड़ लगाए होते तो शायद भीषण गर्मी से जनता का कुछ तो बचाव हो जाता। हमें पता करना पड़ेगा कि जहाँ से पेड़ की सप्लाई हुई, भाजपा ने क्या वहाँ से भी चुनावी चंदा लिया। भाजपा का नारा है: जहाँ धंधा, वहाँ चंदा।”

पौधारोपण का आंकड़ा भी शेयर किया

अखिलेश यादव ने एक्स पर तंज कसते हुए पौधारोपण का एक आँकड़ा भी शेयर किया है। जिसके तहत यूपी में योगी सरकार ने साल 2017 में 5.72 करोड़, साल 2018 में 11.77 करोड़, साल 2019 में 22.60 करोड़, साल 2020 में 25.87 करोड़, साल 2021 में 30.53 करोड़ और साल 2022 में 35.49 करोड़ पेड़ लगाए हैं।

मौसम जल्द ही लेने वाला है करवट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रखा है, हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। वहीं प्री मॉनसून बारिश 22 जून को हो सकती है। यूपी में 25 मार्च से ही गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को अब गर्मी से राहत मिलने वाली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 जून के बीच मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में आ जाएगा, जिसके बाद कई जिलों में बारिश भी हो सकती है।

वहीं प्रचंड गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यूपी के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि इस समय हमें शहरों के पास तालाबों और आर्द्रभूमि को पुन: पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि इस समय यूपी के कई जिलो में लू की वजह से मौत का आकंड़ा बहुत बढ़ चुका है और शहरी क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

Exit mobile version