1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BY-Election: उपचुनाव को लेकर भाजपा और आरएलडी के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

UP BY-Election: उपचुनाव को लेकर भाजपा और आरएलडी के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी में 10 सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सहयोगी पार्टी के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया है। इसी संदर्भ में सोमवार को आरएलडी के साथ भाजपा ने कई मुद्दे पर वार्ता करके कई बात को फाइनल किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP BY-Election: उपचुनाव को लेकर भाजपा और आरएलडी के बीच कई मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी में 10 सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सहयोगी पार्टी के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया है। इसी संदर्भ में सोमवार को आरएलडी के साथ भाजपा ने कई मुद्दे पर वार्ता करके कई बात को फाइनल किया।

यूपी में उपचुनाव के ऐलान से पहले ही भाजपा के नेतृत्व में एनडीए में सीट के बंटवारे की बात फाइनल हो चुकी है। सोमवार को यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के मध्य दिल्ली में मुलाकात हुई है। इस दौरान आरएलडी को मीरापुर विधानसभा विधानसभा सीट सौंपी गई है। वहीं इस मुलाकात की की तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

भाजपा और आरएलडी नेता के मुलाकात की तस्वीर को आरएलडी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। आरएलडी ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, ‘यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान केंद्रीय मंत्रालय से लेकर यूपी के आगामी विधानसभा उपचुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।’

निषाद पार्टी के साथ पार्टी की चर्चा जारी

आरएलडी के साथ ही योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद से भूपेंद्र चौधरी ने फोन पर संपर्क साधा। दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव और गठबंधन के साथ ही सीट शेयरिंग के संबंध में बातचीत हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो आरएलडी के अलावा भाजपा ने निषाद पार्टी को भी एक सीट का ऑफर दिया है। पर निषाद पार्टी के साथ फिलहाल अभी भाजपा की बात फाइनल नहीं हो पाई है।

यूपी राज्य में दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं ऐसे पश्चिम यूपी की सीट मीरापुर से पहले भी आरएलडी का विधायक ही खड़ा हुआ था। लेकिन चंदन चौहान के सांसद बनने के बाद अब मीरापुर सीट खाली है। इस कारण मीरापुर सीट आरएलडी को दिए जाने की अटकलें पहले से ही चल रही थी। लेकिन अब गठबंधन पर मुहर लग चुका है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के दस सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। आम चुनाव 2024 में भाजपा की हार के बाद राज्य में ये उप-चुनाव पार्टी के लिए अग्नि परीक्षा के जैसे है। ऐसे में पार्टी इन सभी दस सीटों पर जीत की तैयारी करने के लिए कमर कस चुकी है। पर मिली जानकारी के अनुसार अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...