यूपी की राजधानी में राजनीतिक पार्टियों को बीच होने वाले पोस्टर वार तो किसी से छुपे हुए नहीं हैं। पर आज फिर भाजपा कार्यालय के सामने और विधानसभा के पास विवादित होर्डिंग लगाई गई है। जिसमें भाजपा ने सीधे तौर पर सपा पर निशाना साधा है।
भाजपा कार्यालय और विधानसभा के पास लगाए गए होर्डिंग में भाजपा नेता शम्सी आजाद की फोटो लगी है। जिसमें ‘जीतेंगे तो लूटेंगे’ स्लोगन के साथ सपा नेताओं की तस्वीर भी छपी है।
बता दें कि होर्डिंग को भाजपा नेता शम्सी आजाद द्वारा लगाया गया है। जिसमें सपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया गया है। इसके चलते शहर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। सपा समर्थकों में इसको लेकर नाराजगी है।
सपा नेता इसे भाजपा की नकारात्मक राजनीति के रूप में देख रहे हैं। और प्रशासन से इस होर्डिंग को तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, भाजपा दल के नेताओं का कहना है कि यह उनकी पार्टी का जवाब है। सपा की नीतियों और उनके नेताओं पर।
यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे में यूपी में पोस्टर वार जारी है। बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सपा हर रोज नए नारों के साथ पोस्टर जारी कर रही है। ऐसे में अब पोस्टर वार में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी एंट्री मार दी है। BSP ने नारा दिया है कि, ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे।’
बता दें कि लखनऊ में बसपा दफ्तर के सामने पूर्व महापौर प्रत्याशी शाहीन बानो और महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सरवर मलिक ने यह बड़ा पोस्टर लगवाया है। इसमें ऊपर की तरफ बसा सुप्रीमों मायावती और आकाश आनंद की बड़ी सी तस्वीर दिख रही है।
उधर, समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई ने भी पोस्टर लगवाया है। इसमें लिखा है ‘पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत’। अली भी हैं बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।
सपा के अली बजरंगबली पोस्टर पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- अली-अली की रट लगाने वाले भी चुनाव में बजरंगबली को याद कर रहे हैं। हिंदुओं में जाति विभाजन करने वाले हिंदुओं की एकजुटता के नारे से घबरा गए हैं। ना अब अली का साथ मिलेगा ना बजरंगबली का।