1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Dehat: निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों में लगा भ्रस्टाचार का दीमक,ग्राम प्रधान सहित सचिव और अपर अभियंता पर कार्यवाही

Kanpur Dehat: निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों में लगा भ्रस्टाचार का दीमक,ग्राम प्रधान सहित सचिव और अपर अभियंता पर कार्यवाही

जनपद कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Kanpur Dehat: निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों में लगा भ्रस्टाचार का दीमक,ग्राम प्रधान सहित सचिव और अपर अभियंता पर कार्यवाही

जनपद कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। जो कार्य मनरेगा के तहत कराया जाना था उसमें मास्टर रोल नही जारी किया गया जिसके चलते ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और अवर अभियंता पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यवाही कर दी। साथ ही एक जांच कमेटी बनाते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराने के आदेश दिए और निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रो को दहाने के बाद पुनः मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

संबंधित मामला अकबरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ज्योतिष का है जहां ज्योतिष गांव के मजरा पालनगर और कचनार बगिया में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से जिले की मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन से की गई। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंची जांच में की गई शिकायत सही पाई गई निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सामग्री से नवनिहालों के भविष्य की नींव रखी जा रही थी।

मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जाना था जिसमें मास्टर रोल भी नहीं बनवाया गया यह सब देखकर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन का पारा हाई हो गया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को ढहाने के साथ ही पंचायत सचिव अरविंद गौतम, अवर अभियंता आलोक यादव का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

ग्राम प्रधान दीपक यादव को उनके पद से हटाते हुए वित्ती अधिकार सीज कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया तो वही उन्होंने कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कराते हुए पुनः मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...