Site icon UP की बात

BANDA NEWS : बेंदा खदान में खनन माफिया का आतंक, प्रशासन को चुनौती देते हुए चल रहा अवैध खनन

बांदा की बेंदा खदान में खनन माफिया का बड़ा आतंक बना हुआ है। NGT की धज्जियां उड़ाकर खदान में अवैध खनन का कार्य चल रहा है।

खनन माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए करोड़ों के राजस्व की लूट कर रहे हैं। जलधारा से छेड़छाड़ कर माफिया खनन का नेटवर्क चला रहा है।

हालात यह हैं कि माफिया द्वारा भारी भरकम मशीनों से नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। खनन माफिया को प्रशासन का खौफ भी नहीं है। यह पूरा मामला बांदा में संचालित बेंदा खदान का है।

Exit mobile version