1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ETAH News: एटा में झोलाछाप चिकित्सकों का आतंक, स्वास्थ्य विभाग की टीम को बनाया बंधक

ETAH News: एटा में झोलाछाप चिकित्सकों का आतंक, स्वास्थ्य विभाग की टीम को बनाया बंधक

एटा जिले में झोलाछाप चिकित्सक बेलगाम हो गए हैं। आलम ये है कि गैरकानूनी काम करने बाद भी उन्हें किसी का जरा भी डर नहीं है। झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने गई स्वस्थ्य टीम को एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके दर्जन भर साथियों ने मिलकर बंधक बना लिया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
ETAH News: एटा में झोलाछाप चिकित्सकों का आतंक, स्वास्थ्य विभाग की टीम को बनाया बंधक

एटा जिले में झोलाछाप चिकित्सक बेलगाम हो गए हैं। आलम ये है कि गैरकानूनी काम करने बाद भी उन्हें किसी का जरा भी डर नहीं है। झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने गई स्वस्थ्य टीम को एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके दर्जन भर साथियों ने मिलकर बंधक बना लिया।

और, उनके साथ जमकर मारपीट की। पूरा मामला जैथरा थाना क्षेत्र के सहोरी गांव के समीप नगला गुमानी चौराहा का है। संबंधित मामले की जांच के लिए नोडल अधिकारी और एसीएमओ एटा अपनी टीम के साथ एक शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे थे।

स्वास्थ्य टीम के साथ मार पिटाई की

झोलाछाप डॉक्टर ने अपने दर्जनों साथियों को मौके पर बुला लिया और स्वास्थ्य टीम के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। साथ ही टीम को क्लीनिक में बंधक बनाकर दुकान का शटर बंद कर दिया। इतना ही नहीं एसीएमओ डॉक्टर सर्वेश का मोबाइल और डायरी और सरकारी दस्तावेज भी छीन लिए। भीड़ और अराजक तत्वों से घिरा देख एसीएमओ झोलाछाप चिकित्सक के आगे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते नजर आए। घंटों बंधक रहने के बाद पुलिस ने आकर बंधक टीम को छुड़ाया।

शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य टीम आई थी जांच करने

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले शिकायत के आधार पर झोलाछाप चिकित्सक यतेंद्र यादव के फर्जी अस्पताल को स्वास्थ्य टीम ने सील कर दिया था। मौका पाकर झोलाछाप चिकित्सक ने दुकान बदलकर क्लीनिक खोल लिया था और मरीजों का इलाज कर रहा था।

जिसकी शिकायत मिलने पर एटा के डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करने के लिए नोडल अफसर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। फिलहाल देर शाम एसीएमओ ने आरोपी चिकित्सक और उसके दर्जन भर साथियों और अज्ञात के खिलाफ कोतवाली जैथरा में लिखित तहरीर दी है। वहीं पुलिस टीम फरार झोलाछाप और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...