1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: कानपुर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज, महापौर ने दी 15 दिन की चेतावनी

Kanpur News: कानपुर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज, महापौर ने दी 15 दिन की चेतावनी

शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। गुरुवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने नगर आयुक्त और नगर निगम की टीम के साथ खुली जीप में शहर का निरीक्षण किया...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: कानपुर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज, महापौर ने दी 15 दिन की चेतावनी

शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। गुरुवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने नगर आयुक्त और नगर निगम की टीम के साथ खुली जीप में शहर का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महापौर ने कहा कि नगर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण सिर्फ नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण हटाएं और स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।

परेड से नयागंज तक निकाली गई रैली

महापौर ने परेड चौराहे से लेकर नयागंज, बिरहाना रोड समेत कई अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में रैली निकाली और व्यापारियों व राहगीरों को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम द्वारा न केवल अतिक्रमण हटाया जाएगा, बल्कि संबंधित लोगों से किराया और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

फुटपाथ, नाले और नालियों पर हो रहा अतिक्रमण चिंता का विषय

प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि शहर के फुटपाथों, नालों और नालियों पर बढ़ता अतिक्रमण न केवल आवागमन में बाधा बन रहा है, बल्कि स्वच्छता अभियान में भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि “नगर निगम द्वारा संचालित अभियान के तहत लगातार रैलियां, जनजागरूकता अभियान और अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही की जा रही है।”

महापौर का संदेश: “स्वच्छ कानपुर, हमारा संकल्प”

महापौर ने दोहराया कि कानपुर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाना उनका पहला कर्तव्य है। उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वे फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें, कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें, और नगर निगम की योजनाओं में भागीदार बनें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...